Jharkhand Rojgar: झारखण्ड राज्य सरकार के रोजगार एवं श्रम विभाग द्वारा रोजगार भर्ती का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। जिसमें राज्य के योग्य छात्र / छात्रा शामिल हो कर लाभ ले सकते है। हर महीनें इस तरह के रोजगार मेला से बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का मौका मिलता है।
अन्य राज्यों में रोजगार मेला का आयोजन: झारखंड राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी रोजगार भर्ती मेला का आयोजन किया जाता है। उदाहरण के लिए जैसे- मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन,UP रोजगार,हरियाणा रोजगार पंजीकरण आदि शामिल है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से झारखण्ड रोजगार के ऑफिसियल वेबसाइट https://rojgar.jharkhand.gov.in/ पर करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेज के साथ सभी विवरण सभी से भरने के पश्चात सबमिट करना है।
योगदान: रोजगार एवं श्रम विभाग के इस कदम से राज्य के सैकड़ों अभ्यार्थियों को रोजगार मिल रहा है। जिसका लाभ कम पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को भी मिलता है। यदि कोई अभ्यार्थी रोजगार मेला में भाग लेना चाहता है तो खुद भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकता है।